• November 20, 2025 8:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- तीन को काल ने लीला, जानें कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2023

सौरभ – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के रामघाट गांव के समीप सोमवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे सवार का एक पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। मृतक पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र के पीर बढ़ौना गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र दीपक कुमार है।

जख्मी अमीत को इलाज के लिए नगरनौसा पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने फरार चालक पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई व मुआवजा का आश्वासन दे जाम हटाई। करीब घंटे भर बाद जाम हटा। ग्रामीण ओवरटेक के दौरान हादसा बता रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह थरथरी थाना क्षेत्र के झरहा पुल मोड़ के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक दुधीचक गांव निवासी 38 वर्षीय विजय यादव हैं। परिवार ने बताया कि शाम में ईंट अनलोड कर लौटने में तीखे मोड़ के पास ट्रैक्टर पलट गया। जिससे इंजन से दबकर चालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं, बिंद थाना क्षेत्र के ताजनीपुर गांव में शौच गए युवक की गोइठवा नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय दशरथ पासवान है। मृतक तीन भाइयों में बड़ा है। शव मिलने के बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।