• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हाइवा-ऑटो की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़ी…

ByReporter Pranay Raj

Dec 22, 2021

राज – 7903735887 

सारे थाना क्षेत्र के हरगावां मोड़ के पास हाइवा-ऑटो की टक्कर में चार सवारों की मौत हो गई थी। एक जख्मी की देर रात इलाज के दौरान विम्स में जान चली गई। इसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई। मृतक सारे थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी भुटर पंडित का 41 वर्षीय पुत्र विजय पंडित है। परिवार ने बताया कि विजय बेनार मोड़ से ऑटो पर सवार हो बरबीघा बाजार जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद खूब बवाल हुआ था। ग्रामीणों हाइवा जला सड़क जामकर प्रदर्शन किया था।

थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार चालक शेखपुरा जिला के कारे गांव निवासी धर्मवीर साव को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। बीडीओ सह अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि अस्थावां के एक मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध करा दिया गया। मलावां गांव के मृतक को भी मुआवजा उपलब्ध कराने की प्रकिया जारी है।

मृतकों में तीन महिला

नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ निवासी सिद्धार्थ शंकर की पत्नी स्नेहलता कुमारी। नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा निवासी जगदीश पासवान का ऑटो चालक पुत्र मिंटू पासवान। अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां बाजार निवसी मो. नूर की पत्नी शाहनाज खातून। इसी थाना क्षेत्र निवासी मो. इसलाम की पत्नी बुन्नू खातून। सारे थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी भुटर पंडित का पुत्र विजय पंडित।