न्यूज नालंदा – वार्ड सचिव की मौत, विरोध में सड़क जाम
राज – 7903735887
सारे थाना क्षेत्र के दामचक गांव में शुक्रवार की सुबह करंट से वार्ड संख्या 10 के वार्ड सचिव सतेंद्र उर्फ सातों की मौत हो गई। वार्ड सचिव नल जल योजना के तहत लगे मोटर को चालू करने गए थे। उसी दौरान हादसा हुआ। मौके पर उनकी जान चली गई। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने शव को बेनार मोड़ के समीप रखकर जाम लगा दिया। टायर जला आगजनी करते हुए लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए।
आक्रोशतों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के तहत लगे मोटर को चालू करने वार्ड सचिव गए थे। उसी दौरान करंट के संपर्क में आकर झुलस गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
गुस्साए लोगों ने शव को बेनार मोड़ के समीप रखकर जाम लगा दिया। लोग आगजनी करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रावधान के तहत जल्द मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा।