November 15, 2024

न्यूज नालंदा – तीन की मौत: बालू में दिखा साड़ी का पल्लू , खोदने पर परिवार रह गए दंग 

0

राज – 7903735887 

गिरियक थाना पुलिस ने पंचाने नदी किनारे से बुधवार को भूमि खोद महिला की लाश बरामद की। मृतका भोजपुर गांव निवासी विपीन कुमार की 28 वर्षीया पत्नी सरिता देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

नवादा जिला के मंगर बिगहा गांव निवासी मृतका के भाई भूषण कुमार ने पति समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। गांव में चर्चा है कि घरेलू कलह में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद ससुराली परिवार ने नदी किनारे उसे दफन कर दिया था।

आरोपों में भाई ने बताया है कि 11 साल पहले उनकी बहन की शादी हुई। इधर कुछ माह से पति बुलेट और सोने की चेन की मांग कर रहा था। सुबह में ग्रामीणों ने कॉल कर उन्हें हत्या की सूचना दी। गिरियक पहुंचकर वह ग्रामीणों से पूछताछ कर नदी किनारे बहन की लाश तलाश रहे थे। उसी दौरान बालू ढंका उन्हें साड़ी  का पल्लू दिखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भूमि खोद शव बरामद की। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में बुधवार को नाला में गिरी महिला की डूबकर मौत हो गई। मृतका रमेश ठाकुर की 50 वर्षीया पत्नी साबो देवी है। परिवार ने बताया कि गांव में वार्ड सचिव का चुनाव हो रहा था। महिला वोट दे लौट रही थी। उसी दौराना निर्माणाधीन नाला में वह गिर गई। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। नाला में गिरकर महिला की मौत हुई है।

उधर, दनियावां-बिहारशरीफ रेल खंड पर मोरा तालाब हॉल्ट के समीप बुधवार को ट्रैक पर कई टुकड़ों में अज्ञात युवक की लाश मिली। ग्रामीण शव देख हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में हत्या की रिपोर्ट आने पर दर्ज केस में सुसंगत धारा लागू की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed