• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नहीं रुक रही कैदी की मौत, जेल में फिर गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Jun 10, 2022

सूरज – 7903735887

दीपनगर थाना अंतर्गत स्थित मंडल कारा में बीमार कैदियों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तीन माह में तीन बंदियों की जान चली गई। पूर्व में हत्यारोपी और प्रेम प्रसंग में अपहरण के विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी।

गुरुवार की रात सांस लेने में तकलीफ होने पर इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के उमरचक गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र यादव हैं।

जेल प्रशासन ने बताया कि 27 मई को हरनौत थाना पुलिस सरकारी राशि गबन के आरोप में बुजुर्ग को गिरफ्तार की थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर कारा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।

जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।