November 15, 2024

न्यूज नालंदा – चार की मौत: झाड़ फूंक करने वाले ओझा की गला रेतकर हत्या, जानें अन्य वारदात ….

0

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा की गला काटकर हत्या की वारदात भी शामिल है।

कतरीसराय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात भगवानपुर गांव के खेत से ग्रामीणों की सूचना पर एक अधेड़ की लाश बरामद की। अधेड़ की पीछे से गला काटकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के कखड़ा गांव निवासी स्वर्गीय हरि मांझी के 50 वर्षीय पुत्र बैजू मांझी के रूप में की गई। मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। सूचना पाकर परिजन भी आ गए।

परिवार ने बताया कि कतरीसराय के भगवानपुर निवासी सहदेव मांझी एक महिला की झाड़-फूंक कराने के लिए बैजू मांझी को अपने साथ 27 अप्रैल को लाया था। जिसके बाद वह नहीं लौटा। रात में परिवार को उसके शव मिलने की खबर मिली। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सन्देह सहदेव पर जताया गया।

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या की गई है। मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक गांव में करंट से युवक की मौत हो गई। मृतक राजेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है। परिवार ने बताया कि युबक भैंस चरा रहा था। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली तार के सम्पर्क।मै आकर उसकी जान चली गई।

इधर, दीपनगर थाना पुलिस ने देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पावा मोड़ के समीप से एक अज्ञात 55 वर्षीय बुजुर्ग की लाश बरामद की। ग्रामीणों की मानें तो मृतक भिखारी हैं। इलाके में भीख मांगते थे। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। लू से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

पइन में डूबकर बुजुर्ग की मौत

रहुई थाना क्षेत्र के दुलचंदपुर गांव में शौच के दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई । मृतक स्वर्गीय श्री महतो के 57 वर्षीय पुत्र योगेंद्र प्रसाद हैं । परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए गए थे । जिसके बाद भी वापस नहीं लौटे । परिजन खोज भी नहीं कर रहे थे इसी बीच शनिवार की दोपहर पइन में छहलाता हुआ शव मिला । परिजन को आशंका है कि शौच के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी । रहुई थाना थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि पइन में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed