• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी के 6 माह बाद हो गई युवक की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 10, 2023

राज –  7903735887 

चेरो ओपी क्षेत्र के सेवदह गांव में सोमवार को धान की रोपणी कर रहे युवक  की करंट से मौत हो गई। मृतक कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के ताड़ापर गांव निवसी बनारस बयिंद का 25 वर्षीय पुत्र गोरेलाल कुमार है।

भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मजदूरी का काम करने दोनों भाई सेवदह गांव गए हुए थे। जहां एक खेत में धान की रोपनी करने के बाद दूसरे खेत में जा रहे थे इसी बीच हाईटेंशन तार सिर पर रखें मोरी के संपर्क में आ गई जिसके कारण झुलस कर उनके भाई की मौत हो गई।

परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली के लुंजपुंज तार के कारण यह घटना हुई है। खलिहान में बिजली के तार झूल रहे हैं बाबजूद बिजली विभाग बेपरवाह है। युवक की 6 महीने पूर्व ही शादी हुई थी। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।

हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।