• November 20, 2025 6:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कॉर्पियो पलटने से मेला देखने जा रहे युवक की मौत, एक दर्जन…

ByReporter Pranay Raj

Apr 16, 2022

सूरज – 7903735887 

सारे  थाना अंतर्गत झमटापर  गांव के समीप शनिवार को स्कॉर्पियो पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन सवार जख्मी हो गए। वाहन सवार मेला देखने मोकामा जा रहे थे। उसी दौरान वाहन अनियंत्रित हाे सड़क पर कई पलटनिया खा गई। मृतक दीपनगर थाना अंतर्गत समस्ती गांव निवासी राजनंदन पासवान का पुत्र करण कुमार है। जख्मी उसी गांव के छोटू, रौशन, समेत अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

परिजनों ने बताया कि वाहन सवार सभी युवक मेला देखने पटना जिला के मोकामा जा रहे थे। रास्ते में वाहन चालक को जरूरी काम आ गया। इस कारण उसने दूसरे चालक को वाहन में बिठा दिया। तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सभी वाहन सवार जख्मी हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह सभी जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजन बोलेरो के चकमा देने के कारण हादसा बता रहे हैं। मौत की सूचना के बाद बीडीओ अंजन दत्ता मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारी ने बताया कि प्रावधान के तहत परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।