• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मार्केटिंग करने आए नवादा व्यवसायी की मौत, जानें घटना

ByReporter Pranay Raj

Oct 12, 2022

रोहित – 7903735887 

नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवसी स्व. कमलदेव सिंह 49 वर्षीय व्यवसायी पुत्र उदय सिंह की बुधवार को दीपनगर थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। व्यवसायी मार्केटिंग कर बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान बिजवनपर गांव के समीप ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

चचेरा भाई पंकज कुमार ने बताया कि मृतक आरा मिल संचालक हैं। ट्रैक्टर पार्ट्स खरीदने वह बिहारशरीफ आए थें। यहां से खरीदारी कर वह बाइक से नवादा लौट रहे थे। उसी दौरान बिजवनपर गांव के समीप ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। दीपनगर पुलिस से परिवार को मौत की खबर मिली।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।