November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 5 की मौत: करंट ने तीन को लीला, जाने घटना…

0

राज – 7903735887

खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक की चपेट आकरएक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राम जी मिस्त्री के 42 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर है।
परिवार ने बताया कि अधेड़ इसलामपुर-हुलासगंज मार्ग पर संडा गांव के समीप पैदल जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति का ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे मौके पर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक कारपेंटकर का काम करते थे।
थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। फरार वाहन की पहचान कर उस पर केस दर्ज किया जाएगा।
इसी तरह नगर थाना क्षेत्र के महलपर मोहल्ला में शौच गए युवक की करंट से मौत हो गई। मृतक स्व. सरेश राम का 35 वर्षीय पुत्र धन्नू उर्फ झन्नू राम है। परिवार ने बाताया कि युवक शौच गया था। उसी दौरान पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से उसकी मौत हो गई। अगली सुबह शव मिलने से मौत का पता चला। थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि परिवार वाले करंट मौत बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
उधर, वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में बुधवार को करंट से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक बबलू राम का 13 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह खंधे में भैंस चराने गया था। उसी दौरान करंट प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया। जिससे उसकी जान चलीगई।
वहीं, औगारी थाना अंतर्गत पारिख गांव में बुधवार को खेत जुताई कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। जबकि, दो ग्रामीण झुलसकर मामूली रूप से जख्मी हो गए। मृतक ललन प्रसाद के 31 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण प्रसाद हैं। परिवार ने बताया कि खेत जुताई के दौरान किसान पोल के संपर्क में आ गए। पोल में करंट था। जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed