• November 20, 2025 8:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किसान पर आसमान से गिरी मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 11, 2023

रोहित  – 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव के इजारा खंधा में शनिवार की सुबह ठनका की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। किसान खेत में फसल कटवा रहे थे। उसी दौरान बेमौशन बारिश के साथ ठनका गिरा। मृतक मृतक इसुआ निवासी 56 वर्षीय पुत्र जवाहर चौहान हैं।

परिवार ने बताया कि जवाहर चौहान शनिवार की सुबह टाल में मजदूरों के साथ मसूर के फसल को कटवाने गए थे। तभी अचानक मौसम में बदलाव हो गया हल्की बूंदाबांदी के बीच अचानक से ठनका गिरा, जिसकी चपेट में अधेड़ आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। इसके बाद उन्हें आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों की चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।

वहीं सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से झुलस कर एक अधेड़ की मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। आपदा के तहत मृतक के स्वजनों को सरकारी राशि मुहैया करा दी जाएगी।