• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बारातियों से भरी जीप पलटने से हुई मौत, पांच लोग…

ByReporter Pranay Raj

May 31, 2021

राज – 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव के पास सोमवार को बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, 5 बाराती जख्मी हो गए। मृतक की पहचान लखीसराय जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी कृष्ण महतो के पुत्र नाको महतो के रूप में की गई। युवक रिश्तेदार की बारात गया था। जहां से लौटने में घटना हृुई।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस, जख्मी को निकाल इलाज के लिए अस्पताल लाई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी लोगों में संजय महतो, बुचो महतो, दिनेश कुमार, महेश कुमार और धर्मराज कुमार शामिल हैं।
जख्मी ने बताया कि वे लोग पटना जिला के दरबे भदौर थाना क्षेत्र के बसानचक गांव से घोसवरी थाना के बलवापर गांव बारात गए थे। जहां से लौटने के क्रम में जीप का टायर ब्लास्ट होने से घटना हुई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।