• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फ्लाईओवर से पानी भरे गड्‌ढ़े में ऑटो गिरने से मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Oct 18, 2024

राज – 9334160742 

चेरो थाना क्षेत्र के खरूआरा गांव के समीप फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर ऑटो पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जिससे चालक समेत उसे पर सवार यात्री जख्मी हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से चालक और अन्य को पानी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चालक को कल्याण बिगहा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक नूरसराय थाना इलाके के नोसरा गांव निवासी स्व. भागीरथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र पुत्र मंटू सिंह है। युवक बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला में रहकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। चेरो थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया।