न्यूज नालंदा – मौत का सिलसिला जारी, पांच की गई जान…
सूरज – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। पूरे दिन सदर अस्पताल में परिवार की चीत्कार गूंजती रही।
मौत नं. 01
बिंद थाना अंतर्गत राजोपुर गांव में रविवार की शाम शौच गए युवक की बाड़ी नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक कारु राउत का 30 वर्षीय पुत्र उदय राउत घर से शौच के लिए निकला था। सोमवार की सुबह युवक की लाश नदी में ऊपलाई मिली।
मौत नं. 02
खुदागंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव में सोमवार को पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बालक की मौत हो गई। मृतक खरजमा गांव निवासी धर्मेंद्र बिंद का पुत्र पूना बिंद है। परिवार ने बताया कि बच्चा अपने ननिहाल में रह रहा था। बकरी चराने के दौरान पैर फिसलने से वह पइन में जा गिरा। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
मौत नं. 03
गिरियक थाना अंतर्गत् तख्तरोजा गांव में रविवार को पानी भरे गढ्ढे में नहा रहे इंटर छात्र की डूबकर मौत हो गई। सोमवार को शव मिलने से मौत का खुलासा हुआ। मृतक आनंद गिरी का 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि बालू धंधेबाजों ने जेसीबी मशीन से गड्ढ़ा कर दिया है। जिससे आए दिन नागरिकों की जान जा रही है।
मौत नं. 04
नगरनौसा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को अशरफपुर गांव के खंधा स्थित पानी भरे गड्ढ़े से महिला की लाश बरामद की। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका शिवजी मांझी की 25 वर्षीया विवाहिता पुत्री लक्ष्मिनी देवी है। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मौत नं. 05
बेन थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव स्थित शाशी नदी में सोमवार को मधुसूदन बिंद की 12 वर्षीया पुत्री गंगा कुमारी डूब गई। किशोरी खंधा से घास लाने गई थी। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर आ गई। ग्रामीण बच्ची की तलाश में जुटे हैं।