न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी , दो की मौत , जानें घटना …..
राज – 7903735887
औंगारी थाना क्षेत्र के खेदु बिगहा गांव में मंगलवार की शाम करंट से किसान की जान चली गयी। मृतक रामजी यादव का 44 वर्षीय पुत्र निवास यादव है। परिजन ने बताया कि वह खेत पटाने के लिए जा रहा था। तभी वह ट्रांसफार्मर में लगे स्टेक के सम्पर्क में आकर करंट का शिकार हो गया। जबतक लोगों को घटना की जानकारी उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट से मौत की बात बतायी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।
तेल्हाड़ा में करंट से किसान की मौत
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मनोहर बिगहा गांव में बुधवार को करंट से किसान की मौत हो गयी। वह खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गये। मृतक की पहचान 60 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गयी है। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
परिजन ने बताया कि सुबह में वह खेत देखने जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा था। उसके सम्पर्क में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि, लोग उन्हें अस्पताल लेकर गये। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग से मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।