• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शौच के लिए निकले दुकानदार की घर लौटी लाश, जानें घटना….

ByReporter Pranay Raj

Aug 3, 2023

आनंद – 7903735887 

सरमेरा थाना अंतर्गत गौसनगर गांव में गुरुवार की सुबह करंट से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक रामजी महतो के 38 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि अधेड़ शौच के लिए खेत की ओर गए थे।
जहां पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर जख्मी हो गए। ग्रामीण जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण व परिजन मौत का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मृतक बाजार इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। थानाघ्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।