• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तालाब से मिली स्कूली छात्रा की लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2023

आनंद –  7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब में एक स्कूली छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा बुधवार की शाम से गायब थी। मृतका की मूसेपुर गांव निवासी रुदल कुमार की 14 वर्षीया पुत्री रिया कुमारी है।

परिजन ने बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए बुधवार की शाम 3 बजे पचासा आई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी, काफी खोजबीन करने के उपरांत भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार को उसका शव मोरा तालाब के पानी में छहलाता हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी।

ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान छात्रा के डूबकर मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।