• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 4 युवक डूबा: एक की मिली लाश, दो की तलाश जारी; एक बचा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2024

राज – 7903735887 

प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले के चार युवक डूब गए। जिसमें एक को बचा लिया गया। जबकि, एक की लाश मिली। गंगा में डूबे दो युवकों की तलाश जारी है। पहली घटना लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में हुई। जहां मूर्ति विजर्सन के दौरान दो युवक तालाब में डूब गया। किसी तरह एक युवक को बचा लिया गया। जबकि, दूसरी की डूबकर जान चली गई। मृतक शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के डोबाडीह गांव निवासी टाइल्स मिस्त्री हरेराम पंडित का 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है।

पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। युवक बिहारशरीफ में किराया पर रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा था। एक कोचिंग संस्थान में उसने दोस्तों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी। मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबकर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह नूरसराय के बघार गांव का दो युवक शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर में गंगा नदी में डूब गया। जिसकी खोजबीन जारी है। डूबने वाले युवक रविंद्र पासवान का 25 वर्षीय पुत्र वाल्मिकी कुमार और विरेंद्र पासवान का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल है।