• November 20, 2025 5:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाला में मिली अधेड़ की लाश, लगा हत्या का आरोप…

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2024

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला के नाला से शनिवार की रात एक अधेड़ का शव मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन पूर्व के विवाद में नाला में डूबोकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक सोहसराय थाना इलाके के शृंगारहाट निवासी स्व. सुखदेव शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र मनोज शर्मा फर्नीचर की दुकान चलाते थे।

पुत्र आर्यन राज शर्मा ने बताया कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने उन्हें फोन पर बताया कि नाला में उसके पिता गिरे हुए है। आनन फानन में उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुत्र ने आरोप लगाया कि पूर्व की रंजिश में बदमाशों ने उनके पिता की नाला में डूबोकर हत्या की है। बदमाशों ने पूर्व में उनके भाई पर दुष्कर्म का झूठा केस कर फंसा दिया था। थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।