• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पेड़ से लटकी मिली अधेड़ की लाश, हत्या का आरोप…

ByReporter Pranay Raj

Dec 24, 2024

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ला के पास एनएच 20 किनारे मंगलवार को पेड़ से लटकी अधेड़ की लाश मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान सोहसराय के महुआ टोला निवासी हाजी निजामुद्दीन के 46 वर्षीय पुत्र तलहा के रूप में की गई।
मौत की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, किसी से रंजिश से परिवार इंकार किया।

भाई खालिद ने बताया कि तलब, सुबह में अड्‌डापर स्थित चप्पल की दुकान जाने निकला था। जो देर तक दुकान नहीं पहुंचा। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। उसी दौरान उसकी पेड़ से लटकी लाश मिली। किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। परिवार घटना के कारणों से अनजान है।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव रस्सी के फंदा में पेड़ से लटका था। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।