• November 20, 2025 6:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क किनारे मिली अधेड़ की लाश, लगा हत्या का आरोप…

ByReporter Pranay Raj

Sep 10, 2023

डायमंड – 7903735887 

छबिलापुर थाना पुलिस शनिवार की रात लोदीपुर गांव के पेट्रोल पंप के समीप से अधेड़ की लाश बरामद की। मृतक खुदागंज थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा निवासी राम प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र प्रसाद हैं। परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए केस का आवेदन थाना में दिया है। वहीं, पुलिस मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रही है।
परिजन तरुण कुमार ने बताया अधेड़ आठ साल से प्रगति पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड का काम कर रहे थे। हर दिन की तरह शाम में वह पेट्रोल पंप पर जाने के लिए निकले। कुछ देर बाद पंप के कर्मियों ने बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया, घटनास्थल पर गया तो दिखा की कई जगह शरीर पर चोट के निशान थे, शव पेट्रोल पंप के समय किनारे पर पड़ा हुआ था। पेट्रोल पंप पर कोई स्टाफ भी नहीं था। शव देखने से प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर इनकी हत्या की गई है।
छबीलापुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर देखने से लगता है कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।