• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुकानदार की हत्या कर शव लटकाया, विरोध में बाजार बंद…

ByReporter Pranay Raj

Jul 24, 2021

आशीष – 7903735887 

सिलाव थाना क्षेत्र के सब्जी चौक के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने दुकान के गोदाम में दुकानदार की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। मृतक का पैर फर्श पर था। कमरा खून से पटा था। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। बाजार इलाके में हत्या से व्यवसायी पुलिस मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं। मृतक अम्बेदकर नगर निवासी छोटेलाल राम के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार सब्जी चौक पर मिठाई व चाट की दुकान चलाते थे। दुकान के पीछे की गली में बने कारखाने में व्यवसायी की लाश मिली। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना ले गई। वारदात के विरोध में व्यवसाइयों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। लोग बदमाशों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चर्चा है कि व्यवसाइयों में खौफ पैदा करने की मंशा से इलाके के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। प्रारंभिक जांच से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।