• November 20, 2025 6:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में मिली लाश, बेटी बोली- रॉड से पीटकर हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Jun 14, 2024

राजा – 7903735887 

बिहार थाना इलाके के अजीजघाट मोहल्ले में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई । मृतक परिवार के साथ न रहकर अजीजघाट मोहल्ले में बन रहे एक अर्धनिर्मित मकान के दूसरे तल्ले पर रहकर टोटो चलाकर अपना गुजारा करते थे। मृतक लहेरी थाना इलाके के पक्की तालाब निवासी स्व. महमूद के 52 वर्षीय पुत्र मो. असलम हैं।

खून से लथपथ शव देखकर पुत्री कश्मीरी ने आरोप लगाया कि अगल बगल वालों ने उसके पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हालांकि, वह किसी से दुश्मनी की बात से भी इंकार कर रही हैं । घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक अपने परिवार से अलग रहते थे। शव देख प्रतीत होता है कि छत से उतरने के दौरान पैर फिसलकर गिर गए और सिर में गहरी चोट लगने से मौत हो गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा ।