• November 20, 2025 5:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके के कुआं से मिली लाश, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 29, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला के ठाकुरबाड़ी पास कुआं से पुलिस ने एक युवक का लाश बरामद किया। परिजन डूबकर मौत की आशंका जता रहे हैं। मृतक प्रमोद कुमार का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है।

परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले युवक लापता हो गया। लोग उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह में स्कूल मोहल्ले वासियों की नजर कुआं के पानी में उपलाई लाश पर गई। तब मौत का खुलासा हुआ। अंदेशा है कि पैर फिसलने से युवक कुआं में गिर गया। जहां डूबकर उसकी जान चली गई। मृतक तीन भाइयों में मंझाेला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।