• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शौच के लिए निकले तीन लोगों की मिली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 29, 2021

सूरज  – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की डूबकर जान चली गई। नगरनौसा थाना क्षेत्र के पेट्रोप पंप के पास सोमवार की देर शाम शौच करने गया युवक पईन में डूब गया। हादसे में महुआतर मोहल्ला निवासी रामदयाल प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गयी।

इसी तरह तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मन्दिरसापर गांव के पास पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक रामेश्वर प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार है। परिजन की माने तो वह शौच के लिए गया था। इधर, दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक 40 वर्षीय राजकुमार मालाकार है। घटना सोमवार की शाम हुई। शव मंगलवार को मिला।