• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देश सेवा में बेटियां बढ़-चढ़कर भाग ले: कर्नल बंसल

ByReporter Pranay Raj

Jun 15, 2021

राज – 7903735887 

एसएस बालिका उच्च विद्यालय की एनसीसी कैडेट कोमल कुमारी को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत 2000 का नगद इनाम 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने दी।

समारोह में कोमल के माता पिता की उपस्थिति में कर्नल राजीव बंसल के हाथों पुरस्कार दिया गया। संबोधन में कर्नल बंसल ने कहा कि पिछले साल एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली के कार्यक्रम फिट इंडिया जिसमें लॉकडाउन के क्रम में बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें, उसी के आलोक में योगा व्यायाम का क्लिप बनाकर एनसीसी निदेशालय पटना को भेजना था। उसी क्रम में हमारे बटालियन की कोमल कुमारी को दूसरे स्थान मिला। इंडियन आर्मी में लड़कियों के लिए भी काफी छूट दी गई है। बेटियां को भी देश सेवा में भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, केयरटेकर गीतांजलि कुमारी, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार उमेश कुमार, रेशम लाल थापा, धर्मेंद्र भारद्वाज, शाहनवाज खान, हवलदार रमेश आले, लिपिक विजय शंकर, सचिन कुमार, सतीश कुमार, रवि रंजन सिंह, टुनटुन कुमार, हवलदार अनिल थापा, हवलदार सुशील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।