• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जब पिता की अर्थी लेकर निकली बेटियां, देख रो पड़े मोहल्लेवासी…

ByReporter Pranay Raj

Aug 16, 2020

सूरज की रिपोर्ट – 7079013889 

बिहार थाना  इलाके के हाजीपुर मोहल्ला में  मिठाई दुकानदार बसंत बहार के संचालक श्रवण कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई।  मृतक को तीन बेटियां हैं। पुत्री तान्या, अनन्या और मान्या ने पिता की अर्थी को कांधा दिया | इसके बाद बड़ी पुत्री ने मुखग्नि दी। बेटियों के हौसले देख मोहल्लेवासी रो पड़े । मृतक की तीनों पुत्रियां दिल्ली और दार्जिंलिंग में रहकर पढ़ाई करती हैं। तान्या ने बताया कि उनका भाई नहीं है। पिता उन्हें बेटी के साथ बेटा भी समझते थे। उनकी आखिरी इच्छा थी कि अगर उनकी मौत हो जाए तो बेटियां कांधा दे और उनका दाह संस्कार करें। तीनों बहनों ने पिता के आखिरी इच्छा की पूर्ति की। शोक व्यवक्त करने वाले व्यवसाइयों में सुरेश प्रसाद, छोटू गुप्ता, सोनू कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार समेत अन्य शामिल हैं।