न्यूज नालंदा – पापा माफ कर देना: सुसाइड नोट लिख बेटी दी जान, ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामला…
राज- 7903735887
सिलाव थाना अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीया किशोरी गुरुवार की रात दुपट्टा से फांसी लगाकर जान दे दी। मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है। एक साल पहले किशोरी तस्करी की शिकार हुई थी। जिसके बाद से तनाव में थी। परिवार के लोग तनाव के कारण खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं। रात में पुलिस शव को पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण अगली सुबह डीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम किया गया। पूरी रात परिवार के लोग शव ले अस्पताल में रहे। किशोरी के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला।
सुसाइड नोट:
सुसाइड नोट में किशोरी लिखी है। मैं जीना नहीं चाहती। जो गलती मैं की वह माफी के लायक नहीं है।हम परिवार के साथ खिलवाड़ किए हैं। परिवार हमें हर खुशी दिया। जो मांगे वह मिला। अपनी गलती के कारण परिवार को सिर उठाने के लायक नहीं छोड़ी। फिर भी परिवार हमें फूल की तरह मानता है। अपनी गलती के कारण परिवार को उदास देख, जीना नहीं चाहती। अपनी इच्छा से जीवन त्याग रही हूं। हो सके तो पापा हमें माफ कर देना। आपकी प्यारी बेटी।
हुई थी मानव तस्करी की शिकार
बच्ची परिवार के साथ लहेरी थाना क्षेत्र में किराया पर रहककर पढ़ाई करती थी। पिछले साल वह लापता हो गई। मां ने अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस किशोरी को पूर्णिया से बरामद कर ली। बरामद होने पर किशोरी ने खुलासा किया उसे बदमाशों ने बेच दिया था।
फर्द बयान के आधार पर मंगला स्थान निवासी निशांत कुमार और राजू उर्फ श्रवण यादव को आरोपित किया गया। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस 20 मार्च को निशांत के घर कुर्की की कार्रवाई की। जबकि, दूसरे आरोपी ने सरेंडर कर दिया।