न्यूज नालंदा – दानिश मल्लिक मेयर-उपमेयर के बन सकते हैं उम्मीदवार, जानें क्यों नहीं खोला पत्ता…
राज – 7903735887
शहर की सड़क होर्डिंग और पोस्टर से पटा पड़ा रहा है। राजनीतिक से दूर रहने वाले नए-नए चेहरे पोस्टर में नगर निगम क्षेत्र की जनता को बंधाई दे रहे हैं। ऐसे कुछ लोग मेयर के भावी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं।
जबकि, कुछ लोग अब भी पत्ता नहीं खोले हैं। काशीतकिया निवासी मो. दानिश मल्लिक भी इनमें एक हैं, जो खुलकर भावी उम्मीदवारी की घोषणा से परहेज कर रहे हैं। चर्चा है कि दानिश मेयर या उपमेयर के प्रत्याशी बन सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी इससे इंकार किया। बताया कि उनका मकसद समाज की सेवा करना है। अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में किस पद पर वे चुनाव लड़ेगें, इसका फैसला नोटिफिकेशन के बाद होगा।
उन्होंने शहरवासियों को होली और शवे-ए-बारात की बधाई दी। कहा कि आने वाले दिनों में दोनों त्योहार सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। शहर की हालत और स्मार्ट सिटी पर चर्चा करते हुए कहा कि वह 46 वार्ड घूम चुके हैं। कहीं भी देखने से नहीं लगता है कि स्मार्ट सिटी के तहत कार्य हुआ है। हमारा मुद्दा है खेल, शिक्षा को बढ़ावा देना। ताकि शहर के लोगों की तरक्की हो। नागरिकों के विकास से शहर स्मार्ट होगा। इस मौके पर मो. बम्मी, बॉबी, डॉक्टर के अलावे कई लोग मौजूद थे।