• November 20, 2025 5:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राजगीर की पंच पहाड़ियों में डांडिया नाइट, मां के भजनों पर झूमें भक्त….

ByReporter Pranay Raj

Oct 6, 2024

राजा – 9334160742 

नवरात्र के मौके पर रोटरी क्लब तथागत द्वारा राजगीर की वादियों में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया । देर रात तक चले इस कार्यक्रम  में गुजरात के तर्ज पर जिलेवासियों ने गरबा का आनंद उठाया ।

दरभंगा महाराज के दरबार के शास्त्रीय गायक द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति की गई । जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। इसके साथ की भक्ति और बॉलीवुड गीतों पर सब डांडिया नृत्य पर झूमते रहे । इसके साथ ही माता दुर्गा के रूपों की झांकी भी बनाई गई थी । जो अपने आप में लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र था ।

रंग बिरंगी लाइट पर जब एक साथ लोग गीत संगीत की धुन पर जब गरबा में झूमने लगते थे तो ऐसा लग रहा था कि समूचा गुजरात उठकर राजगीर पहुंच गया है । कार्यक्रम में डॉअरविंद कुमार सिन्हा , जोसेफ टीटी, डॉक्टर सुनील कुमार, अरुण कुमार वर्मा, परमेश्वर महतो , डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ राजेश कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किया।