November 15, 2024

न्यूज नालंदा – डैफोडिल के बच्चों ने नशा न करने की ली शपथ….

0

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

गुटखा छोड़ो आन्दोलन के तहत शनिवार को बिहारशरीफ के मंगलस्थान रोड स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के बच्चों बीच नशा विरोधी अभियान चलाकर उन्हें गुटखा व तम्बाकू जनित पदार्थों के ख़िलाफ़ जागरुकता के साथ साथ कैंसर से जुड़ी कई तरह की भ्रान्तियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके बचाव की जानकारी बच्चों को दी गई |  इस मौक़े पर बच्चों को संबोधित करते हुए गुटखा छोड़ो आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार मानव ने तम्बाकू, धूम्रपान, गुटखा सेवन को कैन्सर जैसी प्राणघातक बीमारी का सबसे बड़ा कारण बताया तथा नशीली वस्तुओं से बचने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि आजकल कम उम्र के बच्चे अभिभावक और मित्रों की देखा देखी में तम्बाकू सेवन शुरू कर देते हैं जिससे बीमारी का ख़तरा और बढ़ जाता है | नशे पर रोक लगाकर बहुत हद तक इस जानलेवा बीमारी पर क़ाबू पाया जा सकता है क्योंकि युवा वर्ग में नशा का सेवन आजकल आम बात है |

इस मौके पर प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि और भी कई कारण हैं जिसके चलते लोगों को कैंसर हो रहा है | उन्होंने कहा कि लोगों को कैन्सर के लक्षणों की पहचान करने, उन्हें शिक्षित करने के साथ साथ दुनिया भर में तेज़ी से फैल चुकी इस प्राणघातक बीमारी की रोकथाम हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है |

विधालय के सचिव डॉ रवि चन्द कुमार ने कैंसर रोग से सम्बंधित कई तरह की मिथक को तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि लोग कैंसर के रोगियों के साथ अछूत का व्यवहार करते हैं वे सोचते हैं कि अगर पीड़ित व्यक्ति के साथ रहेंगे तो उन्हें भी कैंसर हो जाएगा |  इस तरह के सामाजिक भ्रम को दूर करने के लिए व्यापक जन जागरुकता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया जा रहा है | जागरुकता अभियान के क्रम में  शिक्षकों को खानपान में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए गुटखा, पानमशाला, तम्बाकू समेत हर तरह के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया गया | साथ ही जल जीवन हरियाली को विकसित करने के लिए सभी बच्चों ने अपने जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधा लगाने का संकल्प लिया ।इसके साथ साथ इस अभियान कि सराहना करते हुए कहा कि निश्चत तौर पर उनके द्वारा छोड़ा गया यह अभियान न केवल स्वस्थ समाज का निर्वाण करने में सार्थक साबित होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी रोगमुक्त भी रहेंगे ।इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार, अनोज प्रसाद, गणेश कुमार गुप्ता , मुन्ना सिंह ,राकेश राज, कुमारी ममता,अतुल अभिलाष, मनोज कुमार, शशिभूषण, अल्टमस खान, मरियम पेरवीन, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, निरंजन कुमार, रविरंजन भारती, चम्पामुंडन, नीलम , ख़ुशबू, अमिताभ पाल मिंज समेत कई लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed