February 24, 2025

न्यूज नालंदा – कट्‌टा-कारतूस संग साइबर फ्रॉड धराया, जाने कार्रवाई…

0
WhatsApp Image 2025-02-15 at 6.17.41 PM

राज – 9334160742 

अस्थावां थाना पुलिस ने महानंदपुर गांव में छापेमारी कर साइबर फ्राॅड को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फ्रॉड शिवनंदन यादव का पुत्र राजेश यादव है।
कमरे से 8 चेकबुक, पासबुक, 17 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, गुगल पे का एक स्कैनर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, एटीएम स्वाइप मशीन, दो मोबाइल, 13200 नगदी, एक कट्‌टा व पांच कारतूस बरामद हुआ।
डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर फ्रॉड को पकड़ा गया। मौके से हथियार-कारतूस संग ठगी में इस्तेमाल होने वाला ढेरो सामान बरामद हुआ।
फ्रॉड, धनी फाइनेंस से लोन दिलाने और कौन बनेगा करोड़पति में इनाम मिलने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करता था। सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर शातिर शिकार फांसता था। फ्रॉड के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष लालमणि दुबे, दारोगा परन्तु यादव, पीटीसी सुनिता कुमारी, आरक्षी खुशबू कुमारी, कंचन कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed