न्यूज नालंदा – साइबर बदमाश गांव में चला रहा था ठगी का दुकान , 5 गिरफ़्तार ….
राज – 7903735887
साइबर ठगों पर नकेल कसते हुए कतरीसराय थाना पुलिस ने अलग अलग गांव में छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है । सभी बदमाश एक घर में बैठकर ठगी की दुकान चला रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल, 8 पासबुक, 22 सीमकार्ड, दो चेकबुक, चार एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 47 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किये गये।कतरीसराय ठगी के लिए देश में बदनाम है। इन दिनों यहां के सक्रिय ठग कोरोना में राहत पहुंचाने का झांसा दे, पीएम फंड के नाम पर ठगी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ठगी की दुकान चला रहे हैं। जिसके बाद घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। पकड़े गए बदमाश इनाम फंसने का झांस दे ठगी करते थे। सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
कौन कौन हुआ गिरफ़्तार :-
वीरु प्रसाद, गुड्डू चौधरी, राम मोहित चौधरी, भोला मांझी व प्रमोद कुमार शामिल है |