राज – 9334160742
एकंगरसराय थाना अंतर्गत पसंधी गांव निवासी जीविका कर्मी सविता कुमारी को दो शातिर महिलाओं ने डेढ़ के जेवर का चूना लगा दिया। शातिर महिलाएं नकली जेवर दे कर्मी से असली सोने के गहने लेकर फरार हो गईं। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने बताया कि वह बाजार गई थी। जहां बिहार रोड में उन्हें दो महिलाएं मिली। शातिरों ने जीविका कर्मी को झांसा देते हुए कहा कि उनके पास बहुत सारे जेवर हैं। जेवर घर ले जाने पति ले लेगा।
महिलाओं ने कहा कि अपना जेवर देकर, उनके सारे गहने रख लें। लालच में आकर जीविका कर्मी ठगी की शिकार हो गईं। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शातिर महिलाओं की पहचान के लिए इलाके के फुटेज की जांच की जा रही है।

