• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रतिभा को सम्मान : सीटेट अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 9, 2023

राज- 7903735887 

बरबीघा के श्री बाबू चौक के समीप स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में सीटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया | कोचिंग के निदेशक गुलशन कुमार ने सफल अभ्यर्थियों कजे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इस साल सीटेट में कुल 103 शिक्षक अभ्यर्थियों ने हमारे कोचिंग में पढ़कर सफलता हासिल किया | इसमें से 70 युवती जबकि 23 युवक अभ्यर्थी है | सभी सफल अभ्यर्थियों को संस्थान के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया| उन्होंने बताया कि हमारे यहां बरबीघा ही नहीं बल्कि शेखपुरा, जमुई,लखीसराय और नालंदा के अभ्यर्थी सीटेट की तैयारी करने आते हैं | शिक्षकों के अथक प्रयास और अभ्यर्थियों के कठिन मेहनत का नतीजा है कि आसपास के जिलों में हमारे सेंटर में सर्वाधिक रिजल्ट देने वालों संस्थानो में शुमार हो गया | ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर से इस बार कुछ ऐसे अभ्यर्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया जो बिल्कुल निराश हो चुके थे| उन्होनें बताया कि हमारे संस्थान की नीभा देवी जिनका पति छोड़  दिया है वाबजूद उन्होनें हिम्मत नहीं हारा और सीटेट पास कर समाज को  एक नया संदेश दिया है | सफल अभ्यर्थियों ने भी संस्थान के शिक्षण व्यवस्था की काफी सराहाना की | मौके पर मोहन कुमार,राकेश रौशन,संतोष कुमार व अन्य मौजूद थे |