• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीएसपी संचालक ने फ्रॉड को पकड़ किया पुलिस के हवाले, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

May 28, 2022

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना अंतर्गत अड्‌डापर मोहल्ला में शनिवार को सीएसपी संचालक आफताब आलम ने साइबर फ्रॉड नाबालिग को पकड़, पुलिस के सुपुर्द कर दिया। संचालक ने बताया कि वह सोहसराय अड्डा पर कायनात टेलिकॉम नाम से सीएसपी चलाते हैं। 21 मई को एक किशोर उनके पास आया। पेटीएम पर 31 हजार रुपया भेजकर वह नगदी लेकर चला गया। नगदी देने के बदले उन्हें कुछ कमीशन दिया। अगले दिन एक कॉल उनके पास आया। तब पता चला कि ठगी का रुपया उनके पेटीएम एकाउंट में डाला गया था।
शनिवार को फ्रॉड फिर से आकर 36 हजार पेटीएम में डालकर नगदी की मांग की। जिसके बाद उन्होंने किशोर को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर फ्रॉड ने बताया कि उसका मौसेरा भाई साइबर फ्रॉड का काम करता है। उसी के कहने पर वह पेटीएम पर रुपया भेज नगदी ले रहा था। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।