• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कार्रवाई : आशा कर्मी सन्नू को सीएस ने किया चयनमुक्त , जानें कारण

ByReporter Pranay Raj

Nov 3, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक आशा  द्वारा नवजात को जबरन निजी क्लिनिक में भर्ती कराने के मामले में सीएस ने आखिरकार जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति  द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि दिनांक 03 नवंबर को सदर अस्पताल में काजल कुमारी को प्रसवोपरान्त नवजात शिशु को एसएनसीयू ले जाने के क्रम में मणीचक ग्रामीण, पंचायत- डुमरावाँ, प्रखंड- बिहारशरीफ जिला- नालन्दा की आशा कार्यकर्त्री सन्नू कुमारी द्वारा जबरन निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। दो माह पूर्व भी सन्नू कुमारी द्वारा पैसा लेकर रक्त क्रय कराने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त से संबंधित समाचार पत्रों में भी समाचार प्रकाशित हुआ है। अतः सन्नू कुमारी, आशा के द्वारा दूसरे क्षेत्र से आये मरीज / प्रसूता को बहला-फुसलाकर या जबरन निजी क्लिनिक में भर्ती कराने, नाजायज तरीका से राशि वसूलने, अस्पताल में लगातार बिचौलिया का कार्य करने एवं अपने कार्य के विरूद्ध मनमानी करने के कारण कार्यकर्ता पद से चयनमुक्त किया जाता है।