• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सावन: पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भीड़, जाने विशेष संयोग…

ByReporter Pranay Raj

Jul 22, 2024

राजा – 9334160742 

इस साल सावन माह की शुरूआत व अंत सोमवार से हो रहा है। जो विशेष संयोग है। सावन की पहली सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पांच सोमवार पड़ने से शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा गया।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को शिव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। बिहारशरीफ के प्रसिद्ध बाबा नीलकंठेश्वर मंदिर और जंगलिया बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जंगलिया बाबा मंदिर की एक विशेषता यह है कि इसका प्रवेश द्वार उत्तर दिशा की ओर है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं और उनका निवास स्थान कैलाश पर्वत भी उत्तर दिशा में स्थित है। इसी तरह शहर के हिरण्य पर्वत पर स्थित हिरण्येश्वर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां अल सुबह से देर शाम तक पूजा अर्चना की गई।