• November 19, 2025 11:55 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भैंसासुर के लेंस क्राफ्ट न्यू जेनरेशन ऑप्टिकल शॉप में ग्राहकों की भीड़, जानें खासियत…

ByReporter Pranay Raj

Nov 1, 2021

राज – 7903735887 

 

अब ब्रांडेड कंपनियों के लेंस, सन ग्लास, गोगल्स, चश्मा, फ्रेम के लिए पटना या फिर अन्य महानगरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बिहारशरीफ के भैंसासुर काली चौक के समीप सोमवार को लेंसक्राफ्ट न्यू जेनरेशन ऑप्टिकल शॉप नामक चश्मा शो रूम की शुरुआत की गयी। शो रूम का उद्घाटन संचालक के पिता मो. शमीम अहमद द्वारा किया गया।


संचालक नौशाद अहमद ने बताया कि शहरवासियों को लेंसक्राफ्ट, टाइटन आईवेअर, रेबन, फास्टट्रैक, वोगे, क्रिज़ल जैसे ब्रांडेड कंपनियों के लेंस, चश्मा, सन ग्लास के लिए लोगों को दूसरे शहर जाना नहीं पड़ेगा। ब्रांडेड कंपनियों के चश्मा नागरिकों को डिस्काउंट के साथ उनके संस्थान में मिलेगा। इस मौके पर मो. नूमान जमाली ने बताया कि हमारे यहां चश्मा के और लेंस के अलावे अत्याधुनिक जापानी मशीन के द्वारा मुफ्त आंख जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर शहजाद अहमद, सारे अली, अरशद करीम के अलावे कई लोग मौजूद थे ।