न्यूज नालंदा – न्यू ईयर: पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी शहरवासियों की भीड़, रात तक जश्न…
राज – 7903735887
तारीखों के बदलने के साथ फिर नया साल आ गया। वर्ष 2023 को विदा दे वर्ष 2024 ने दस्तक दे दी। नववर्ष के स्वागत में जश्न का सुरूर शहरवासियों के सिर चढ़कर बोला। लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर के साथ एक दूसरे को विश किया और नए साल के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी।
शहर के पार्क समेत एकमात्र पिकनिक स्पॉट हिरण्य पर्वत पर शहरवासियों की भीड़ उमडी। हालांकि 31 दिसम्बर की शाम से ही शहर अपने पूरे शबाब पर चढ़ने लगा। शहरवासियों ने जमकर मस्ती की। रेस्टोरेंट व होटलों में देर रात तक युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे। घड़ी की सूई में 12 बजते ही सभी एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए झूमने लगे।
युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। दोस्तों के साथ मोबाइल से सेल्फी ली। नए साल के स्वागत को शहर आतुर दिखा। घर से लेकर होटल व रेस्टॉरेंटों में कई तरह के व्यंजन इस मौके के लिए तैयार किए गए थे। थिरकने वाले म्यूजिक से पूरा शहर गूंजता रहा। शहरवासी मौजमस्ती के साथ म्यूजिक और डांस का मजा लेते हुए देर रात तक झूमते रहे।
सुबह होते ही लोग मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे।सबसे ज्यादा भीड़ धनेश्वरघाट स्थित हनुमान मंदिर में दिखी। इसी तरह मंगला गौरी में भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। सड़कों पर एक दूसरे को बधाई देते दिखे। चौक-चौराहों पर रंग बिरंगे गुब्बारों को खरीदने के लिए बच्चों की भीड़ दिखी।
फोन-सोशल साइट्स पर दी बधाई:
रविवार की रात 12 बजते ही सभी फोन से अपने मित्रों व परिजनों को बधाई देने लगे। कुछ लोगों ने व्हाट्स एप पर मैसेज किया। वहीं सोशल साइट्स पर भी लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
ठंड के बाद भी रही भीड़:
ठंड के बाबजूद लोगों की खासी भीड़ हिरण्य पर्वत पर दिखी। दोपहर के बाद अस्पताल चौक से हिरण्य पर्वत के मार्ग भीड़ बढ़ गई। लोग परिवार समेत न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पर्वत पर जा रहे थे। पर्वत पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। पर्वत के मार्ग में रेलमरेला भीड़ थी।