राज – 9334160742
हरनौत थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पंप के मुंशी से 3 लाख 87 हजार 600 नकदी लूट लिया था। लूट के रुपए से बदमाशों ने सोने की चेन अंगूठी बनवा लिया था।
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि सूचनातंत्र व तकनीक का इस्तेमाल कर घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में दीपनगर थाना के कोरई गांव निवासी रामबली प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार, सुरेंद्र रजक का पुत्र नीरज कुमार और राजगीर थाना के शिव कॉलोनी निवासी रामानुज सिंह का पुत्र हर्ष कुमार उर्फ बुल्लो शामिल है।
बदमाशों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कार, नकदी 82960, लूट की रकम से खरीदी गई एक लाख 20 हजार की सोने की चेन व अंगूठी और तीन मोबाइल बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में अंचल निरीक्षक रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, दारोगा सुजीत कुमार, पीटीसी विपीन यादव, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, सिपाही विकास कुमार, नीतीश कुमार, राजन कुमार व चालक पंकज कुमार शर्मा शामिल थे।

