• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कट्‌टा-कारतूस संग बदमाश गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Jun 30, 2024

राजा – 7903735887 

खुदागंज थाना पुलिस ने शनिवार की रात बौरीडीह के फतेअहरा के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार एक युवक को देसी कट्टा व हथियार के साथ धर-दबोचा। दूसरा युवक बाइक से फरार होने में सफल रहा। पकड़े गये बदमाश की पहचान खुदागंज बाजार निवासी दिलीप कुमार के रूप में की गयी है। उसके पास थैला से कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं।

डीएसपी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे जवानों ने पीछे बैठे बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फरार आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, रामप्रवेश प्रसाद, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।