न्यूज नालंदा – सुरक्षा बलों की मौजूदगी में श्मशान में दाह संस्कार, जानें मामला…
सूरज – 7903735887
बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत मोहल्ला अतिक्रमणकारियों ने रविवार को शव के दाह संस्कार का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। जबरन चिता जलाने पर स्थिति बिगड़ने की नौबत आ गई। सूचना पाकर सीओ व थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार कराया गया।
रामवृक्ष प्रसाद की 90 वर्षीया मां सुदमियां देवी की मौत हो गई थी। शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान लाया गया। समीप में रहने वाले गनौरी प्रसाद के पुत्र रामनंदन प्रसाद ने घर के सामने शव जलाने का विरोध किया। जबकि, दशकों से श्मशान में दाह संस्कार होता आ रहा है। इसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा होने लगा। वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने बताया कि दो साल पहले श्मशान के भूमि की मापी कराई गई थी। जिसमें 5-6 मकान मालिकों द्वारा श्मशान की भूमि का अतिक्रमण किया जाना साबित हुआ था। अधिकारियों से गुहार के बाद भी घेराबंदी नहीं कराई गई।
सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि श्मशान के भूमि की मापी कराकर उसकी घेराबंदी कराई जाएगी। वर्षों से श्मशान में दाह संस्कार हो रहा है।