न्यूज नालंदा – जिले में उपलब्ध कोविड केअर और आइसोलेशन सेंटर ,जानें कहाँ कितने हैं बेड
राज – 7903735887
कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन नालंदा द्वारा कोविड केअर और आइसोलेशन सेंटर का निर्माण कराया गया है | इसके साथ ही जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है | जिला प्रशासन द्वारा आज जारी किये गए आकड़ो के अनुसार
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल:-विम्स पावापुरी में कुल बेड- 120 जिसमें ऑक्सिजन सुविधा युक्त बेड-120 हैं | वर्तमान में यहाँ भर्ती मरीजों की संख्या – 117 है |
डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर की संख्या 3 हैं :-
(1) बीड़ी श्रमिक अस्पताल
कुल बेड -100
ऑक्सिजन सुविधा युक्त बेड-60
वर्तमान में भर्ती-4
(2) अशोका बैंक्वेट हॉल राजगीर
कुल बेड-45
ऑक्सिजन सुविधायुक्त बेड-10
वर्तमान में भर्ती-1
(3) एस यू कॉलेज हिलसा
कुल बेड-50
ऑक्सिजन सुविधा युक्त बेड-10
वर्तमान में भर्ती-0
कोविड केअर सेंटर(कुल-2)
(1) डाइट होस्टल नूरसराय
कुल बेड-150
ऑक्सिजन सुविधायुक्त बेड- 50
वर्तमान में भर्ती- 0
(2) रामबाबू हाई स्कूल हिलसा
कुल बेड-100
ऑक्सिजन सुविधायुक्त बेड-10
वर्तमान में भर्ती-0
जिला स्तरीय टॉल फ्री नंबर-18003456119
अधीक्षक विम्स- डॉ सागर रजक -9431204909