न्यूज नालंदा – इन दो जगहों पर होगें मतगणना कार्य ,डीएम एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग …..
सिटी डेस्क – 7903735887
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत 10 नवंबर को जिला के दो मतगणना केन्द्रों- नालंदा कॉलेज एवं सोगरा कॉलेज में मतगणना होगी। नालंदा कॉलेज में अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, नालंदा एवं हरनौत विधानसभा तथा सोगरा कॉलेज में हिलसा एवं इस्लामपुर विधानसभा की मतगणना होगी। मतगणना कार्य प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगा। पोस्टल बैलेट की गिनती 8 बजे शुरू होगी इसके साथ ही 8:30 बजे से ई वी एम में मतों की गिनती की जायेगी।
मतगणना कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की आज टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त ब्रीफ़िंग की गई। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रातः 6 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया। मतगणना केंद्र के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मतगणना केंद्र परिसर में प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं ETPBS के लिए ओटीपी प्राप्त करने वाले निर्धारित व्यक्ति के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के लिए मोबाइल साथ ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।