• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पोखर से मिली लाश, कोरोना से मौत की चर्चा..

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2021

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना अंतर्गत अंधना गांव के पोखर से शनिवार को अज्ञात अधेड़ की लाश लाश। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पोखर के समीप सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। शव से आ रही दुर्गंध से आशंका जताया जा रहा है कि अधेड़ की मौत 2-3 दिन पहले हुई। मौत के कारणों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई कोरोना से मौत तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतक के शरीर पर किसी तरह के जख्म का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।