न्यूज नालंदा – करंट से धड़ाधड़ गिर रही लाश, इस बार बीमार मां से मिलने आए यूपी के विद्युत विभाग के कर्मी की मौत….
सौरभ – 7903735887
जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धड़ाधड़ लाश गिर रही है। ताजा घटना सिलाव थाना क्षेत्र के गन्धुपुर गांव में शुक्रवार को हुई। जहां करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक विशुनदेव पंडित के 40 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार हैं।
परिजन ने बताया कि बीमार मां को देखने के लिए 19 जुलाई को विशाल छुट्टी लेकर यूपी से आए थे। वह यूपी के वाराणसी में बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत थे। शाम में शौच के लिए वह खेत की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान पूर्व से लटकी हुई 440 वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन बिजली के लुंजपुंज तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग लुंज पुंज तारों को ठीक नहीं करता। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।