• November 20, 2025 6:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नागरिकाें से कोरोना रहे दूर, वैक्सीनेशन अभियान को गति…

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2021

सूरज – 7903735887 

कोरोना से नागरिकों की रक्षा के लिए प्रशासन वैक्सीनेशन अभियान को गति देने में जुटा है। गुरुवार को काशी तकिया के मदरसा फैजान ए रसूल में कोविड-19 महिला टीकाकरण कैंप की शुरूआत डीएम योंगेंद्र सिंह ने की। कैंप में सैकड़ों महिलाओं ने टीकाकरण कराया।

डीएम ने महिलाओं से टीका लेने का अनुभव भी पूछा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना को भगान के लिए टीका लेना आवश्यक है। वैक्सीनेशन से ही कोरोना से बचा जा सकता है। 15 जुलाई तक निगम क्षेत्र को शत प्रतिशत टीकारण का लक्ष्य है। इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिलाप्रोग्राम पदाधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद, चिकित्सक जहांगीर आलम के अलावा ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी व जीवन रक्षक के सदस्य मौजूद थे।