November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दुःखद :- 24 घंटे में कोरोना ने दो डॉक्टर समेत नौ लोगों को लीला …

0

राज – 7903735887 

पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के दो डॉक्टरों समेत नौ लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। इनमें से पांच की मौत शनिवार तो अन्य चार की मौत रविवार को हुई। सदर अस्पताल के एपिडर्मियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने शनिवार को पटना एम्स में दम तोड़ दिया। वे ही जिला स्वास्थ्य समिति में कोरोना सेक्शन देख रहे थे। जबकि, नूरसराय प्रखंड के बृजपुर गांव में एक ही दिन 45 वर्षीय परितोष कुमार व 50 वर्षीया कुंती देवी ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई। हरनौत प्रखंड के करिमचक बलवापर निवासी 55 वर्षीय सतेंद्र प्रसाद की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी।


बिंद के गैस एजेंसी संचालक सतेंद्र प्रसाद की मौत बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक तो कथराही गांव निवासी 60 वर्षीय महेंद्र यादव की मौत पावापुरी मेडकिल कॉलेज में हुई। हरनौत प्रखंड के सरथा गांव के 70 वर्षीय डॉ. रामइतर सिंह की मौत होम आइसोलेशन में हो गयी। चंडी बाजार के दवा व्यवसायी मधुसूदन प्रसाद की मौत पटना में हुई। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 93 हो गयी है। जबकि जिले में संक्रमितों की संख्या करीब 4300 के आस पास है | आप स्वस्थ रहें यही न्यूज़ नालंदा टीम की कामना है । जब तक कोई आवश्यक काम ना हो तो घरों से ना निकले । जरूरत पड़ने पर आप घर से निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed