• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल के लिए पुलिस ले रही नागरिकों का सहयोग..

ByReporter Pranay Raj

Jan 21, 2021

राज – 7903735887 

थरथरी थाना अंतगर्त भतहर बाजार में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में व्यापारी संघ की बैठक हुई जिसमें चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि प्रहरी समिति गठित की गई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि थाना पुलिस रात्रि प्रहरियों को हर सम्भव मदद करेगी।दुकानदारों ने तय किया है कि 10 से 12 दुकानदारों की टीम रात में में घरों की रखवाली करेगी।दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, सीएसपी संचालक अमित कुमार, रोशन कुमार सीमेंट दुकानदार धर्मेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष ने प्रहरियों को टार्च एवं लाठी उपलब्ध कराए तथा मोबाइल नम्बर एक दूसरे से शेयर किए।


थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर मुझसे संपर्क जरूर करें। उन्होंने हिदायत भी किया कि घरों की रखवाली करने के कानूनी तरीक़े ही अपनाये जायँ।
बैठक में प्रशिक्षु दारोगा मिलन कुमार के अलावा दुकानदार राजीव कुमार, भागीरथ कुमार, मदन साहू, मनोज साहब, डॉ सुरेश प्रसाद एवं बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।